Breaking News

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र को नगर निगम की सौगात, महापौर, सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास

0 0
Share

रुद्रपुर:  नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 10 के ठाकुरनगर, गोल मड़ैया, मुकेश ज्वेलर्स के सामने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद अजय भट्ट, महापौर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोरा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने तीनों जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग रही है, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 400 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 1.30 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी।

महापौर ने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय की “ट्रिपल इंजन सरकार” मिलकर शहर के विकास को नई गति दे रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं 1.59 करोड़ की लागत से रजत जयंती पार्क भी शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा अगले सप्ताह से क्षेत्र में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू होगा, जिससे नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि इसी महीने नगर निगम का जोनल कार्यालय भी ट्रांजिट कैम्प में खोला जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को निगम से संबंधित सुविधाएं पास ही उपलब्ध होंगी। साथ ही, ठेली व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन, शिव नगर मोड़ पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्किंग, तथा सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि “रुद्रपुर का कोई भी वार्ड अब विकास से अछूता नहीं रहेगा।”

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में हो रहे विकास कार्य यह प्रमाण हैं कि जब तीनों स्तर की सरकारें एक दिशा में काम करती हैं, तो नतीजे तेजी से सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि “रुद्रपुर आने वाले समय में न केवल औद्योगिक, बल्कि सामाजिक और आधारभूत दृष्टि से भी राज्य के अग्रणी नगरों में शुमार होगा।”

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य हो रहे हैं, और सरकार का लक्ष्य केवल शिलान्यास नहीं, बल्कि हर परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना है। उन्होंने कहा कि सड़क, जल निकासी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर निरंतर कार्य किया जा रहा है, और नागरिकों के सहयोग से रुद्रपुर को एक आधुनिक और स्वच्छ शहर बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ, दिलीप अधिकारी, पार्षद मुकेश रस्तोगी, पवन राणा, राधेश शर्मा, राजेश, जग्गा, एमपी मौर्या, मानवेन्द्र रॉय, कैलास राठौर, राजेंद्र, निमित्त शर्मा, आशा मुंजाल, सरोज चौहान, राठौर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share