
रुद्रपुर: दीपावली एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्वों के शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपादन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ रुद्रपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र का सघन भ्रमण किया।
इस दौरान एसएसपी ने सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्देशित किया कि त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा चाक-चौबंद बनाया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।
एसएसपी मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने या कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्ती बरकरार रहेगी। साथ ही, बाजारों में यातायात सुचारु रखने, अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करने और जनता के सहयोग से शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के निर्देश भी दिए।



