
गदरपुर: अनाज मंडी निवासी स्व. गुरबक्श मुरादिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती सोमा मुरादिया के देहावसान के उपरांत, उनके पुत्र चिराग मुरादिया ने अपनी माता की आंखें दान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
अब उनकी दान की गई कॉर्निया से दो व्यक्तियों को नई रोशनी प्राप्त होगी।
‘सोचो डिफरेंट’ संस्था के सदस्यों संदीप चावला एवं विकास भूसरी के सहयोग से यह नेत्रदान रुद्रपुर स्थित महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के चेयरमैन एस.के. मित्तल की उपस्थिति और डॉ. एल.एम. उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावत ने आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की।
इस पुण्य कार्य के लिए ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगणों ने ‘सोचो डिफरेंट’ संस्था का आभार व्यक्त किया और समाज के अन्य स्वयंसेवी संगठनों से भी नेत्रदान अभियान में सहभागिता का आह्वान किया।



