
कांग्रेस विधायक बेहड़ के इशारे पर दी गई झूठी बयानबाजी”
पूर्व विधायक शुक्ला और भाजपा कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने की साजिश – गौतम
मनीश बावा (ख़बरीलाल ख़ोज) रूद्रपुर : भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री जितेन्द्र कुमार गौतम ने प्रेस से वार्ता के दौरान कहा कि बीडीसी सदस्य रूचि पाल एवं उनके पति मन्नू पाल द्वारा मीडिया में दिया गया बयान पूर्णतः झूठा, भ्रामक और किसी अन्य के इशारे पर तैयार की गई स्क्रिप्ट है। उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के इशारे पर दिया गया है क्योंकि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से एक दलित महिला रीना गौतम का प्रमुख बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा
गौतम ने कहा कि तिलक राज बेहड़ से मिलीभगत कर भाजपा के ही कुछ कार्यकर्ता 2027 के चुनाव को देखते हुए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग लगातार पूर्व विधायक शुक्ला और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।
कि चुनाव के दो माह बाद अचानक यह कहना कि दबाव में वोट दिया गया, यह हास्यास्पद है। चुनाव जीतने के बाद मन्नू पाल ने स्वयं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम और पूर्व विधायक शुक्ला का दो बार स्वागत समारोह आयोजित कर लड्डूओं से तोलकर सम्मान किया। यदि दबाव में थे तो ये स्वागत कार्यक्रम क्यों किए गए?
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक बेहड़ ने भाजपा के ही एक व्यक्ति के माध्यम से मन्नू पाल से पैसे दिलाकर यह झूठी बयानबाजी करवाई है। गौतम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का वीडियो फुटेज उनके पास मौजूद है, जिसमें बेहड़ और मन्नू पाल को साथ देखा जा सकता है।
गौतम ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में किसी को पैसे देने का प्रश्न ही नहीं उठता, क्योंकि बीडीसी सदस्य बनने के बाद रूचि पाल कोई चुनाव नहीं लड़ रही थीं। फिर 30 लाख रुपये देने की बात निराधार है। उन्होंने बताया कि चुनाव जीत के लिए 21 वोटों की आवश्यकता थी, जबकि उन्हें 25 सदस्यों का समर्थन मिला — वह भी बिना दबाव और बिना पैसों के।
उन्होंने कहा कि मन्नू पाल ने स्वयं उनके और पूर्व विधायक शुक्ला के पास आकर समर्थन की बात कही थी, लेकिन बाद में विरोधी खेमे से भीतरघात करवाने की कोशिश की। गौतम ने दावा किया कि इस कार्य के बदले मन्नू पाल ने मोटी रकम प्राप्त की, और अब मीडिया में झूठी कहानी गढ़ी जा रही है।
गौतम ने चुनौती दी कि यदि मन्नू पाल के आरोपों में सच्चाई है तो उनके मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कराई जाए, सारा सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी विभिन्न ग्रामों में उनकी पत्नी रीना गौतम और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का ऐतिहासिक स्वागत हो रहा है, जिससे कांग्रेस और उसके समर्थक भयभीत हैं।
“पूर्व विधायक शुक्ला जी ने हमेशा दलित समाज और जनता के हित में काम किया है। कांग्रेस विधायक बेहड़ और उनके साथी बार-बार झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।”



