Breaking News

रुद्रपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

0 0
Share

रुद्रपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

रुद्रपुर। सोमवार रात गदरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम अमरपुर निवासी सुखविंदर सिंह (32) पुत्र चरन सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुखविंदर सोमवार शाम किसी कार्य के लिए बाइक पर प्रेम आश्रम गया था। देर रात जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो उसके भाई जरनेल सिंह ने कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद जरनेल ने उसकी तलाश शुरू की और मुख्य मार्ग पर उसे गंभीर हालत में पड़ा पाया।

परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों का कहना है कि सुखविंदर की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई प्रतीत होती है। अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share