
वसूली बंद तो भड़के नेता — महापौर बोले, गरीबों के मेले से राजनीति बंद करें
जिनके पास चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, वही कर रहे नौटंकी , पुलिस से बदतमीजी और जनता को भड़काने की कोशिश
मनीश बावा(ख़बरीलाल ख़ोज) रुद्रपुर: गांधी पार्क में आयोजित स्वदेशी दिवाली मेले को लेकर मचे विवाद पर महापौर विकास शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जब से बाजार की वसूली पर रोक लगाई, तभी कुछ लोग बौखला गए और अब मेले के बहाने राजनीति कर रहे हैं।
महापौर ने कहा—
“यह मेला गरीबों और छोटे व्यापारियों के लिए है, लेकिन कुछ लोगों को जनता की खुशियां रास नहीं आ रही हैं। जिनमें चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, वे अब नौटंकी कर रहे हैं।”
महापौर ने साफ चेतावनी दी कि—
“पुलिस से बदतमीजी और जनता को भड़काने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेला हर साल लगेगा और किसी की योजना पूरी नहीं होंगी।”
महापौर ने कहा कि नगर निगम जनता के पक्ष में है और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष इससे भी बड़ा आयोजन किया जाएगा।




 
        				 
                            