Skip to the content
भेदभाव का आरोप या राजनीति का रंग?
दीपावली मेले को लेकर रुद्रपुर में गरमाई सियासत
रुद्रपुर: दीपावली के पर्व पर गांधी पार्क में लगाए गए मेले और बाजार के मुख्य मार्ग पर प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेटिंग को लेकर विवाद गहराने लगा है। समाजसेवी सुशील गावा ने प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली जैसे त्योहार पर सभी को मिलजुलकर खुशी मनानी चाहिए, न कि छोटे-बड़े का फर्क किया जाए।
गरीबों के हित में लगाए गए इस मेले को लेकर अब बाजार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर सरकार गरीबों के साथ खड़े होने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष और कुछ व्यापारी संगठनों के बयान से माहौल सियासी रंग लेने लगा है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बाजार में ठेली लगाने वाले गरीबों से अवैध वसूली के आरोप व्यापारी पर लगे थे। उस समय न तो कोई व्यापारी नेता आगे आया और न ही किसी ने आवाज उठाई। लेकिन अब जब प्रशासन और नगर निगम ने गरीबों के समर्थन में गांधी पार्क में मेला आयोजित किया है, तो भेदभाव की बातें उछालकर माहौल गर्म किया जा रहा है।
Happy
0
0 %
Sad
0
0 %
Excited
0
0 %
Sleepy
0
0 %
Angry
0
0 %
Surprise
0
0 %