Breaking News

लिवर मरीजों के लिए खुशखबरी, रुद्रपुर में शुरू हुई मैक्स पटपड़गंज की स्पेशल ओपीडी सेवाएं

0 0
Share

रुद्रपुर:  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने रुद्रपुर में अपनी लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। यह सुविधा शहर के कात्यायनी मेडिकल सेंटर में शुरू की गई है।
इस ओपीडी का शुभारंभ अस्पताल के एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज़ विभाग के निदेशक डॉ. अजीताभ श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।

अब डॉ. अजीताभ श्रीवास्तव हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक रुद्रपुर में मरीजों को प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सुविधा प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, “हम रुद्रपुर में अपनी स्पेशलाइज्ड लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं लेकर आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इससे मरीजों को परामर्श के लिए मेट्रो शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें समय पर एक्सपर्ट केयर व एडवांस्ड ट्रीटमेंट मिल सकेगा।”

उन्होंने बताया कि यह ओपीडी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक टूल्स और ट्रीटमेंट सुविधाओं से सुसज्जित होगी। साथ ही यह उन मरीजों के लिए भी महत्वपूर्ण लिंक का काम करेगी जिन्हें एडवांस्ड लिवर ट्रांसप्लांट इवैल्यूएशन, पोस्ट-ऑपरेटिव केयर या क्रॉनिक लिवर कंडीशंस के लॉन्ग-टर्म मैनेजमेंट की आवश्यकता है।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटोबिलियरी केयर के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रहा है। रुद्रपुर में ओपीडी की शुरुआत के साथ अस्पताल ने उत्तराखंड के लोगों को घर के करीब ही सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share