
रुद्रपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉडल कॉलोनी शिव मंदिर पार्क में भव्य दीपावली मेले का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। रंग-बिरंगे स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बच्चों की प्रस्तुतियों ने मेले को यादगार बना दिया। मेले का उद्घाटन शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विष्णु बंसल, महामंत्री बंटू बांगा, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि श्री प्रमोद मित्तल, श्री महेश छावड़ा और श्री हनुमान बिंदल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में फूड स्टॉल, फैंसी आइटम, दीये और सजावटी वस्तुओं के स्टॉल, बच्चों के लिए झूले, सरप्राइज गिफ्ट, और बच्चों की ओर से प्रस्तुत सोलो डांस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन बंटू बांगा ने कुशलता से किया और सेंटर स्टॉल का संचालन सुषमा अग्रवाल द्वारा किया गया। मेले के संयोजक सुषमा अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल और जगदीश सिंगल रहे, जिनके प्रयास से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इमेज इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किए गए जबकि 20 सांत्वना पुरस्कार श्री केशव सिंगला और श्रीमती वीना सिंगला द्वारा दिए गए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। ठुकराल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली केवल रोशनी और खुशियों का पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं, नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ते हैं और सामूहिक सहभागिता का उदाहरण पेश करते हैं। आयोजकों और सभी कार्यकर्ताओं का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, मेयर विकास शर्मा, सुनील ठुकराल, श्याम बंसल, फूलचंद अग्रवाल, सुशील घीक, ताराचंद अग्रवाल, जयभगवान जैन, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, हरवीर चौधरी, नीरज गुप्ता, अंकित गुप्ता, अंकुर मित्तल, वरुण अग्रवाल, मनोज खेडा, कान्ता ग्रोवर, सुषमा मिड्ढा, इंदु कालरा, कंचन घीक समेत अनेक गणमान्य लोग और कॉलोनीवासी मौजूद रहे।



