
मंदिर के पास असामाजिक तत्वों की हरकत पर भड़के विधायक शिव अरोरा — बोले, “हिंदुओं के पर्व पर ऐसा कृत्य नहीं किया जाएगा बर्दाश्त”
चामुंडा मंदिर पहुंचकर दीप जलाए, पटाखे फोड़े और अराजक तत्वों को दिया करारा जवाब
रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार मंदिर के पास खुले में मांसाहारी भोजन पकाने की घटना पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि “हिंदुओं के पवित्र त्यौहार पर इस तरह का कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
धनतेरस के दिन वार्ड 17 में स्थानीय निवासी हरिओम के घर के बाहर समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा खुले में मांसाहारी भोजन पकाया और परोसा जा रहा था। विरोध करने पर हरिओम पर दबाव बनाने की कोशिश की गई कि वह घर से बाहर न निकलें। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा ने तत्काल रमपुरा चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा और सड़क पर हो रही उक्त गतिविधि को रुकवाया।
बावजूद इसके, दीपावली के दिन वार्ड 18 स्थित चामुंडा मंदिर के पास फिर से खुले में इसी तरह का कार्य किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक अरोरा स्वयं पुलिस टीम और कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से “हिंदू भावनाओं को भड़काने और माहौल खराब करने की सुनियोजित कोशिश” है।
विधायक ने पुलिस को सख्त हिदायत दी कि ऐसी घटनाओं पर सिर्फ प्रतीकात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि “धनतेरस के दिन जब एक बार घटना हो चुकी थी, तो दीपावली पर दोबारा वैसी ही हरकत होना पुलिस की सुस्ती को दर्शाता है। ऐसे तत्वों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति त्यौहारों पर माहौल बिगाड़ने की हिम्मत न करे।”
विधायक शिव अरोरा ने कहा —
“चामुंडा मंदिर पर दीपावली मनाने से रोकने की धमकी देने वालों को हमने दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर करारा जवाब दिया। रुद्रपुर में किसी भी धर्म के त्यौहार में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, किरन विर्क, प्रीत ग्रोवर, रमेश पाल, विशाल गंगवार, जितेंद्र संधू, मोहनलाल गंगवार, पार्षद सुनील बाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, नमन चावला, सचिन शर्मा, विजेंद्र सागर, अमन पाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



