
रात्रि में गूंजीं गोलियां, पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ — दो ढेर, एक फरार
देहरादून/डोईवाला: देहरादून के लालतप्पड़ क्षेत्र में बुधवार देर रात रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, डोईवाला पुलिस टीम सघन चेकिंग में जुटी थी, तभी संदिग्ध स्कूटी सवारों की सूचना मिली। लालतप्पड़ पर लगाए गए बैरियर पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बैरियर तोड़कर फरार होते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस ने तत्काल पीछा कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद और शानू पुत्र नौशाद, दोनों निवासी करनपुर, देहरादून के रूप में हुई। ये दोनों हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई गोलीकांड के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं, जिन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
घायल बदमाशों को पहले सीएचसी डोईवाला लाया गया, जहां से दोनों को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का मुआयना किया और अस्पताल जाकर इलाज की जानकारी ली।
इस बीच शहर और देहात दोनों जगह पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान जारी है — एसएसपी स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का जायजा ले रहे हैं।



