Breaking News

रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

0 0
Share

*रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा*

रुद्रपुर: रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे सोमवार से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्व संध्या एकराम आर्य पार्क से कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा शामिल हुऐ, जिसमे सैकड़ो महिलाये सर पर कलश लेकर पूरे रम्पुरा का भ्रमण करते हुऐ कलश यात्रा निकाली गई जहाँ जगह जगह कलशयात्रा का स्वागत अभिन्दन हुआ।
वही विधायक शिव अरोरा ने इस अवसर पर कहा रमपुरा जो सदैव सनातन धर्म का ध्वजवाहक रहा है जहाँ समय समय धार्मिक आयोजन होते रहते है उसी क्रम मे एकराम आर्य पार्क मे सोमवार से प्रारम्भ होने जा रही भव्य श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकाली गई कलश यात्रा मे रहना हुआ।
विधायक ने कहा भागवत कथा मनुष्य जीवन का सार है जो व्यक्ति को जीवन जीने की शैली को बताती है, निश्चित रूप से रमपुरा मे चलने वाली यह भागवत कथा जो राजवीरजी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न होगी, जिसका समापन 2 नवंबर को होगा, उसमे भारी संख्या मे श्रद्धांलु शामिल होकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएंगे।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पार्षद पूनम कोली, गिरीश पाल, चन्द्रसेन चंदा, चंद्रपाल, सुदामा कोली, राज कोली, महेश कोली, भीमसेन गुप्ता, सुनील यादव,राज कोली, यादराम कोली, सोनू कोली, प्रेम कोली, मयंक कक्कड़, रमा देवी, प्रीति, मंजू कोली, राजू कोली, राजकुमार कोली, दिव्या आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share