
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पंतनगर पहुंचे
जिलाधिकारी व कुलपति ने किया स्वागत, कैचीधाम के लिए हुए रवाना
रूद्रपुर/पंतनगर — पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी व प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति पंतनगर स्थित तराई भवन पहुंचे, जहां कुलपति एवं जिलाधिकारी ने उन्हें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की विशेष भेंट दी। तराई भवन में अल्प विश्राम के उपरांत श्री कोविंद कैचीधाम, नैनीताल के लिए प्रस्थान कर गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, आर.डी. मठपाल, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, गौरव पाण्डेय, तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



