
रुद्रपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्विलांस टीम व मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जीवनचंद पांडे पुत्र कौस्तुभानंद पांडे निवासी छढ़ायाल नयाबाद, बद्री विशाल कॉलोनी (थाना मुखानी, जनपद नैनीताल) को दबोच लिया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में धारा 406, 420, 467, 468, 471 व 120-बी आईपीसी के दो मुकदमे दर्ज थे तथा वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा चुकी थी और ₹5,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, एएसआई नवीन जोशी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार व भूपेंद्र आदि शामिल रहे।



