Breaking News

ओवरलोड वाहन दौड़ रहे मौत बनकर, परिवहन विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा हादसों का खतरा

0 0
Share

किच्छा: जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने आम जनजीवन को संकट में डाल दिया है। क्षेत्र में डग्गामारी (गैरकानूनी सवारी परिवहन) और ओवरलोडिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यात्रियों से भरे ओवरलोड वाहन सड़कों पर मौत का कारण बनते जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और परिवहन विभाग की ढिलाई के चलते सड़क सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खासकर स्कूल व सवारी वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर रोजाना जान जोखिम में डाल रहे हैं।

परिवहन विभाग पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने परिवहन विभाग की निष्क्रियता पर कड़ा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि विभाग की कार्रवाई केवल दोपहिया वाहनों तक सीमित है, जबकि सवारी वाहनों और डग्गामारी पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा।

सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अरोरा, सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी राधेश्याम अरोरा और पत्रकार बलदेव सिंह ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही आम जनता की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

राज्य स्थापना दिवस पर सौंपा ज्ञापन, किच्छा ARTO के ट्रांसफर की मांग

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री, देहरादून के नाम एक ज्ञापन ADM को सौंपा। ज्ञापन में किच्छा ARTO के ट्रांसफर की मांग की गई है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते हादसों और डग्गामारी की रोकथाम के लिए प्रभावी और जवाबदेह नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार और परिवहन विभाग इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share