Breaking News

अवैध शराब के ख़िलाफ़ पुलिस और जनता हुई एकजुट — वार्ड 35 राजीव नगर में छापा, दर्जनों पाउच बरामद समाजसेवी सुशील गाबा, गोविंद राय पहुँचे मौके पर, की बड़ी कार्रवाई की मांग

0 0
Share

अवैध शराब के ख़िलाफ़ पुलिस और जनता हुई एकजुट — वार्ड 35 राजीव नगर में छापा, दर्जनों पाउच बरामद

समाजसेवी सुशील गाबा, गोविंद राय पहुँचे मौके पर, की बड़ी कार्रवाई की मांग

रुद्रपुर: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को अब रफ्तार मिलने लगी है। रुद्रपुर में पुलिस और समाजसेवियों की संयुक्त सक्रियता के चलते अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी ने वार्ड 35, राजीव नगर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को मौके से दर्जनों अवैध शराब के पाउच बरामद हुए, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा एवं पूर्व पार्षद गोविंद राय स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुँचे और अधिकारियों से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की मांग की।

सुशील गाबा ने कहा कि, “अवैध शराब समाज की जड़ों को कमजोर कर रही है। यह केवल पीने वाले को नहीं, बल्कि पूरे समुदाय को बर्बादी की ओर धकेलती है। अब समय आ गया है कि जनता और प्रशासन मिलकर इस जहर के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करें।”

पूर्व पार्षद गोविंद राय ने बताया कि, “कच्ची शराब में मिलाए जाने वाले रसायन जैसे मेथनॉल, यूरिया और एसिटोन पीने वालों के लिए जानलेवा साबित होते हैं। इससे अंधापन, लिवर और किडनी फेलियर तक की नौबत आ जाती है।”

वहीं युवा नेता अजय राय ने कहा कि, “शराब की लत व्यक्ति को आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक रूप से तबाह कर देती है। ऐसे में सुशील गाबा द्वारा चलाया जा रहा जनजागरण अभियान पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, और हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना चाहिए।”

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share