Breaking News

नर्स ने दवा पिलाई, हालत बिगड़ी और रास्ते में टूट गई सांस… प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप,सीएमओ को दिया शिकायती पत्र

0 0
Share

रूद्रपुर : किच्छा रोड स्थित जीवन ज्योति मल्टिस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत को लेकर हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत भेजी है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रोष व्याप्त है।

सिरौली कलां निवासी नदीम ने बताया कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी नाजिस को 11 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसी दिन ऑपरेशन के जरिए प्रसूता ने एक पुत्र को जन्म दिया। परिवारजनों का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ थे।

नदीम के अनुसार 12 नवंबर दोपहर करीब 3:45 बजे उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत हुई। उस समय उसकी मां, सास और भाभी अस्पताल में मौजूद थीं। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान हॉस्पिटल की एक नर्स ने प्रसूता को कोई दवा पिलाई। दवा देने के तुरंत बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसके मुंह और नाक से झाग निकलने लगे और सांस चलना बंद होने लगी।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिना अनुमति लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता को केएमसी हॉस्पिटल रुद्रपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पूरे प्रकरण में अस्पताल की घोर लापरवाही रही और स्टाफ ने परिजनों के साथ अभद्रता भी की।

मृतका के पति नदीम ने सीएमओ ऊधम सिंह नगर से मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार डॉक्टरों व स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी अस्पताल प्रबंधन को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share