
रूद्रपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
दुर्गा कॉलोनी और फुलसूंगा से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद
रूद्रपुर: आबकारी आयुक्त के आदेश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर श्री महेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में शुक्रवार को रूद्रपुर क्षेत्र में व्यापक छापेमारी की गई। कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्र एक रूद्रपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने किया।
अभियान के दौरान टीम ने दुर्गा कॉलोनी, भूरारानी स्थित दो अलग–अलग घरों में दबिश दी। तलाशी के दौरान दोनों स्थानों से अवैध कच्ची शराब की पाउच बरामद हुई।
पहले घर में अभियुक्ता सुनीता पत्नी रामबाबू के पास से 250 एमएल की 84 पाउच कच्ची शराब मिली।
दूसरे घर में अभियुक्ता सुनैना पत्नी उमेश साहनी के घर से 250 एमएल की 90 पाउच अवैध शराब बरामद की गई।
इसी क्रम में टीम ने वार्ड नंबर 1, नई बस्ती, फुलसूंगा स्थित एक घर में छापेमारी की। यहां अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र गणेश के कब्जे से 500 एमएल की 50 पाउच अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।
आबकारी टीम ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार अवैध शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कार्रवाई में शामिल टीम
विकास रावत — प्रधान आबकारी सिपाही
दीपक दुबे — प्रधान आबकारी सिपाही
वीरेंद्र कुमार — आबकारी सिपाही
राजेंद्र प्रसाद — आबकारी सिपाही
मंजू — आबकारी सिपाही



