
काशीपुर/उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन एवं रोड चेकिंग अभियान के तहत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को दो बड़ी कार्रवाइयाँ अंजाम देकर अवैध शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया।
क्रेटा वाहन से 07 पेटी अवैध शराब बरामद
मुरादाबाद–काशीपुर मुख्य मार्ग पर रोड चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने एक संदिग्ध क्रेटा वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की कुल 07 पेटियाँ बरामद हुईं, जिनमें शामिल थीं—
03 पेटियाँ Blender Pride, 750 ml
02 पेटियाँ Blender Pride Blue, 750 ml
02 पेटियाँ Blender Pride Blue, 375 ml
वाहन चालक मुकुल कुमार, पुत्र विजय पाल, वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका और पूछताछ में उसने माना कि वह मुनाफे के उद्देश्य से इस मदिरा का परिवहन कर रहा था।
अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
ग्राम गिनी में दबिश, घर से अवैध शराब पकड़ी
इसी अभियान के तहत दूसरी कार्रवाई ग्राम गिनी में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए टीम ने आरोपी ठाकुर दास के आवास से अवैध मदिरा बरामद की। बरामदगी में शामिल हैं—
15 बोतल बीयर (Hayward, 500 ml)
14 बोतल देशी शराब (8 PM Gold)
अभियुक्त किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय
इन दोनों कार्रवाइयों में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, सिपाही कैलाश भट्ट, कृष्ण चन्द आर्य, अंजलि गुबाई, नैनिका राणा, तथा बाजपुर, रुद्रपुर व जनपदीय प्रवर्तन दल के अन्य कार्मिक सम्मिलित रहे।
टीम ने अंधेरे, भीड़भाड़ और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तत्परता से कार्रवाई कर अवैध शराब के व्यापार पर प्रभावी चोट की है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी ऐसे प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि जनपद में अवैध मदिरा के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सके।



