
गूलरभोज जलाशय की सरकारी भूमि बेचने के मामले में भूमाफिया असगर अली गिरफ्तार
रुद्रपुर/गदरपुर: जनपद ऊधमसिंहनगर में सरकारी भूमि की अवैध बिक्री और कूटरचना के मामलों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गदरपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए भूमाफिया असगर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गूलरभोज जलाशय क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर बेचने का गंभीर आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग की उक्त भूमि को निजी संपत्ति बताकर बेचे जाने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी। जांच में कई दस्तावेज़ संदिग्ध पाए गए, जिनमें सरकारी संपत्ति को निजी जमीन दर्शाकर बिक्री करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मामले की पुष्टि होते ही असगर अली को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी द्वारा सरकारी संपत्ति पर फर्जी स्वामित्व दिखाने और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने जैसी गतिविधियाँ सामने आई हैं। जांच में यह भी पाया गया कि जमीन से संबंधित कई कागजात धोखे से तैयार कर लेन-देन का प्रयास किया गया था।
पुलिस ने बताया कि भूमाफिया से जुड़े ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है। अवैध कब्जा, धोखाधड़ी और सरकारी भूमि की फर्जी खरीद-फरोख्त में शामिल व्यक्तियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मामले में जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच जारी है और आवश्यकतानुसार और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।
गदरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ऐसे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।



