Breaking News

रूद्रपुर पहुंचकर अपर सचिव/महानिदेशक बंशीधर तिवारी बोले, मीडिया लोकतंत्र की रीढ़, उठे सभी मुद्दों का होगा त्वरित समाधान

0 0
Share

रूद्रपुर पहुंचकर अपर सचिव/महानिदेशक बंशीधर तिवारी बोले, मीडिया लोकतंत्र की रीढ़, उठे सभी मुद्दों का होगा त्वरित समाधान

रूद्रपुर: अपर सचिव मा० मुख्यमंत्री/सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी शुक्रवार को जनपद भ्रमण के दौरान जिला सूचना कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट सहित जिले के पत्रकारों ने उन्हें पौधा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

पत्रकारों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद के दौरान महानिदेशक श्री तिवारी ने मीडिया जगत से जुड़े सुझाव, समस्याएँ एवं कार्य-सम्बंधी मुद्दों को विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है तथा जनसरोकारों को उजागर करने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि निष्पक्ष, जनहित-प्रधान और तथ्यपरक पत्रकारिता ही विश्वास और पारदर्शिता का आधार है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पत्रकारों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर विभागीय स्तर से संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

श्री तिवारी ने जिला सूचना अधिकारी एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियों को गुणवत्तापूर्ण सूचना प्रसारण, त्वरित तथ्य संप्रेषण और सकारात्मक संवाद की संस्कृति को और मजबूत करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में मीडिया की जिम्मेदारियाँ और बढ़ गई हैं, ऐसे में सत्य, पारदर्शिता और जनविश्वास को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करना आज की आवश्यकता है।

बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी योजनाओं एवं जनसंचार से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की।
पत्रकार साथियों ने श्री तिवारी के प्रति आभार प्रकट किया और बेहतर सहयोग एवं समन्वय के लिए प्राप्त आश्वासनों का स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित:
संदीप कुमार (ब्यूरो चीफ, टीवी-100), अजय जोशी (हिन्दुस्तान), भरत शाह, वीरेन्द्र बिष्ट, राजीव शंकर शुक्ला, सुरेन्द्र गिरधर, अरविन्द सिंह, ललित शर्मा, दुर्गेश तिवारी, वेद प्रकाश, सौरभ गंगवार, संदीप पाण्डे, नरेंद्र राठौर, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share