
देहरादून। शासन ने सविन बंसल समेत सात आईएएस अधिकारियों को सचिव वेतनमान में प्रोन्नत किया है। अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन ने इस आशय के आदेश जारी किये। आदेश के मुताबिक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डा. राघव लंगर, सविन बंसल, सी. रवि शंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पन्त, रणवीर सिंह चौहान व धीराज सिंह गर्ब्याल को सुपरटाइम वेतनमान पर प्रोन्नत किया गया है।
About Post Author
editorkhabrilal



