
काशीपुर पत्रकार आकाश गुप्ता। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए एक युवा प्रत्याशी पूजा रावत ने निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है। शांतिनगर कॉलोनी निवासी पूजा रावत अपने पिता भरत सिंह रावत ने साथ नामांकन करने पहुंची। पूजा ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं था, लेकिन शहर की तमाम ज्वलंत समस्याओं ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। पूजा ने काशीपुर के राजकीय महाविद्यालय से स्नातक किया है। उनका कहना है कि शहर में ड्रेनेज की समस्या हर साल विकराल रूप धारण करती जा रही है। सड़कों की बहुत दुर्दशा खराब है, लोगों की बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। पूजा पूर्व में वह सल्ट, अल्मोड़ा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुकी हैं। फिलहाल मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह मनराल ने भी नामांकन किया है।
About Post Author
editorkhabrilal



