
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग नैनीताल के सहयोग से दिनांक 21.12.2024से 28.12.2024 तकजिले के दुरुस्थ क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। उपरोक्त साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत बेतालघाट रामगढ़,गरम पानी भवाली, सुयालबाड़ी भीमताल,कोटाबाग हल्दूचौड़,कालाढूंगी पदमपुरी, बेलपड़ाव,मालधन चौड़,ओखलकंडा आदि क्षेत्रों में जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
About Post Author
editorkhabrilal




Average Rating