
धारी संवाददाता प्रदीप कुमार। शनिवार की शाम को धारी मे चेंकिंग के दौरान मुक्तेश्वर थाना धारी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अघरिया में एक व्यक्ति दीपचंद पुत्र नवीन चंद्र निवासी ग्राम अघरिया तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 01 पेटी शराब जिसमें 12 बोतल गुलाब माल्टा देसी मसालेदार शराब व 05 बोतल मेक डबल नंबर 1 अंग्रेजी शराब मय 800 मारुति कार बरामद हुई। पुलिस के अनुसार उक्त ब्यक्ति लम्बे समय से ग्राम सभा मे अवैध शराब बेचता था। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लेकर थाना हाजा पर मुकदमा अ संख्या 01/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम मे शामिल उप नि0 महेन्द्र राज सिंह चौकी प्रभारी धारी, कांस्टेबल गुरजंट कांस्टेबल जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।
About Post Author
editorkhabrilal



