
काशीपुर संवाददाता। काशीपुर में भाजपा अपना परचम लहराने की तैयारी कर चुकी है। जनता जनार्दन भाजपा को भारी मतो से विजयी बनाने का मन बना चुकी है.काशीपुर नगर निगम के वार्ड नं 40 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी राहुल प्रजापति के चुनाव कार्यालय का आज राम मल्होत्रा व भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की डबल ईजन की सरकार जनता के हितकारी योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य कर रही है। आप सभी से भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली व भाजपा पार्षद प्रत्याशी राहुल के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन में भाजपा के भारी समर्थको के साथ भाजपा के वरिष्ठजनों में जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, आदि उपस्थित रहे।



