
काशीपुर संवाददाता आकाश गुप्ता। स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है। कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और डबल इंजन की सरकार के साथ भाजपा की स्थानीय निगम सरकार भी काम करें। बुधवार को वैशाली कॉलोनी वार्ड 10 में कार्यक्रम के दौरान उषा चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मातृशक्ति न केवल मतदान के माध्यम से निर्णायक भूमिका निभाएगी बल्कि निगम गठन में भी महिला पार्षद की अहम भूमिका होगी। इसलिए जनता से आग्रह करते हुए उन्होंने कमल के निशान को देश के प्रधानमंत्री व् पुष्कर धामी को ध्यान रखते हुए मतदान करने की अपील की। वैशाली कॉलोनी पार्क में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर नगर निगम महापौर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली व् वार्ड 10 की पार्षद प्रत्याशी अंजना के समर्थन में वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तेजी के साथ उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओ व् विकास के निर्माण कार्य चल रहे है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड में लगातार विकास की गंगा बह रही है। जैसे हमको सांसद बनाया है। वैसे ही मेयर प्रत्याशी दीपक बाली व् वार्ड 10 की पार्षद प्रत्याशी अंजना को कमल के साथ भारी मतों से जीताना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और आपकी अपनी निगम की सरकार में किसी भी स्तर पर विकास कार्य प्रभावित न हों। केंद्र व् राज्य में भाजपा की सरकार है। मेयर प्रत्याशी दीपक बाली व् पार्षद अंजना पर विश्वाश करेंगे। केंद्र व् राज्य में भाजपा की सरकार,है। वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। दवाई फ्री ,राशन फ्री पांच लाख का इंशोरेंस,आईएनएस जहाज बनाया,जैसे कार्यो को करके प्रधानमंत्री जी ने यह बता दिया है कि देश कैसे चलता है। कमला का फूल, कमल का फूल कहते कहते सांसद अजय भट्ट ने ये बता दिया है कि ये बाली जी है जनता की समस्याएं फु ,फु ,फु हो जाएँगी। इस अवसर पर काशीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, श्रीमति उषा चौधरी ,रजतसिद्दू ,भारत,दुर्गेश, आदि बड़ी संख्या में भारी समर्थक उपस्थित थे।



