Breaking News

अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर सात भट्टियां तोड़ी की, विभाग की बड़ी कार्यवाही

0 0
Share

काशीपुर संवाददाता आकाश गुप्ता। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टीकरण के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एन. आर. जोशी के नेतृत्व में काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापे पर मारकर आधा दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को तहस-नहस किया गया। इस दौरान 240 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई सात लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार विगत दिवस आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी द्वारा अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के समूल विनिष्टीकरण के निर्देश दिए गए थे। जिस पर जिला आबकारी अधिकारी एन.आर.जोशी के नेतृत्व में काशीपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह व उनकी टीम ने यहां ग्राम मुकंदपुर और बरखेड़ी में छापे मारे। इस दौरान चार अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां चलती हुई मिली। टीम को देखकर अवैध शराब बना रहे लोग भाग खड़े हुए, टीम में यह शराब भट्टियां नष्ट की। इस दौरान 160 लीटर शराब बरामद हुई 10000 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया और चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद टीम ग्राम खाईखेड़ा पहुंची वहां भी तीन भट्टियां पकड़कर नष्ट की। यहां से 80 लीटर शराब बरामद हुई वह 6500 लीटर लहन नष्ट किया गया, तीन लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया की अवैध शराब की धरपकड़ के लिए यह छापा मारी आगे भी जारी रखी जाएगी ।आबकारी विभाग कि अचानक की गई इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share