
काशीपुर संवाददाता। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रो में रैलीयां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय से शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता खिलेन्द्र चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार को सीएम धामी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। काशीपुर के विधानसभा क्षेत्र में किला मोहल्ले से पदयात्रा की शुरुवात कर बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक लोगो से जनसम्पर्क करेंगे। इस दौरान व्यपारियो से मिलकर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
और उसके बाद सैनिक कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में जहां इस बार पर्वतीय रामलीला हुई थी। वहां पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है. कि इस जनसभा में हजारों की भीड़ देखने को मिलेगी। निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ ट्रिपल ईजन की सरकार में प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। इस जनसभा में भाजपा के समर्थक भारी संख्या में उपस्तिथि दर्ज कराएंगे। जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और क्षेत्र की जनता से विनम्र अनुरोध है कि वह पदयात्रा और जनसभा में पहुंचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के विचार सुने। श्री चौधरी की प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया आदि भी मौजूद रहे।



