
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
लालकुआं थाने में महिला की शिकायत पर हुआ शीघ्र अभियोग पंजीकृत लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष लालकुआ द्वारा दुष्कर्म करने और धमकाने का मामला संज्ञान में आया था।मामले को गम्भीरता से लेते हुए SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आज दिनाक- 01/09/3024 को लालकुआं थाने में FIR NO- 170/2024 धारा- 376 (02)(n)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
About Post Author
editorkhabrilal




Average Rating