
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज मेयर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भरेगें अपना नामांकन 11 नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में दोनों ही प्रत्याशी भरेंगे अपना नामांकन जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी वहीं भाजपा ने गजराज बिष्ट को उतरा मैदान में दोनों ही पारियों की नामांकन को लेकर जोरों से चल रही है तैयारी दो बार भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद की सीट पर बना रखा है कब्जा दोनों ही पार्टीय आज दिखाएगी अपनी ताकत
About Post Author
editorkhabrilal




Average Rating