Breaking News

हल्द्वानी_डीएम वंदना ने वार्ड 21-40 के पार्षदों से लिया फीडबैक, बड़ी समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश

0 0
Share

हल्द्वानी_डीएम वंदना ने वार्ड 21-40 के पार्षदों से लिया फीडबैक, बड़ी समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश

 

 

हल्द्वानी – जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी वंदना द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ डीएम ने कैंप कार्यालय में बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की तथा उनके समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

 

बैठक में पार्षदों ने जलभराव, सीवरेज कार्यों की धीमी गति, पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, नशा मुक्ति, अतिक्रमण, शौचालय निर्माण सहित कई ज्वलंत मुद्दों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। डीएम वंदना ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर हल की जा सकने वाली समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया जाएगा, जबकि दीर्घकालिक समाधान के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव तैयार कराए जाएंगे।

 

जलभराव की समस्या को गंभीर मानते हुए डीएम ने नालियों व नालों के चौड़ीकरण, मरम्मत एवं सुधार कार्यों हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। शनि बाजार और इंद्रानगर क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व UUSDA की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा। संबंधित पार्षद अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को सहयोग देंगे।

 

पेयजल समस्या व पाइपलाइन लीकेज की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को वार्डवार टीम बनाकर लाइन लीकेज चिन्हित कर तुरंत मरम्मत कराने तथा आवश्यकतानुसार टैंकरों से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

नशामुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

 

नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए डीएम वंदना ने सभी जनप्रतिनिधियों से अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि कठोर कार्रवाई हो सके।

 

 

सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति की शिकायतों पर डीएम ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ पार्षदों से मस्टर रोल सत्यापन कराने और लापरवाह सफाईकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share