नवम उत्तरायणी 2025 कौतिक कोटाबाग का होने जा रहा है शुभारंभ क्या कुछ रहेगा उसमें खास Blog editorkhabrilal 2 May 20252 May 2025 Share Facebook Twitter LinkedIn 0 0 Share About Post Author editorkhabrilal Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Share
उत्तराखण्ड हल्द्वानी जजी कोर्ट के बाहर सरेआम फायरिंग और चले चापड़……………… गंभीर हालत में एक युवक एसटीएच में भर्ती……………… पुलिस ने कई युवकों को उठाकर सीसीटीवी फुटेज की शुरू की जांच……………
फोन के लत से परेशान पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट,जानिए क्या है पूरी बात ?? Script बेटे को मोबाइल की लत ऐसी लगा कि पिता ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। बता दे ये घटना बेंगलुरु में घटी है। जहां लड़के के मोबाइल फोन की लत और पढ़ाई में उसकी रुचि न होने को लेकर हुए विवाद के बाद पिता ने उसकी हत्या कर दी। पिता की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर अपने बेटे तेजस को क्रिकेट बैट से पीटा और उसका सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे उसके शरीर में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि लड़का नौवीं कक्षा में पढ़ता था। और पुलिस के अनुसार, ये घटना बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट इलाके में हुई। पेशे से बढ़ई पिता अपने बेटे के शैक्षणिक प्रदर्शन और मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से नाराज था। और जब हमला हुआ तब लड़के की मां घर पर थी। मिली जानकारी के अनुसार , अपराध के दिन जब तेजस ने अपने पिता से उसका मोबाइल फोन ठीक करने के लिए कहा तो गुस्से में आकर उसने क्रिकेट बैट पकड़ लिया और उससे तेजस की पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं अपने बेटे की पिटाई करने के बाद उसने उसकी गर्दन पकड़ी और उसके सिर को दीवार पर कई बार पटका। इस दौरान उसने अपने बेटे से कह, “तुम जियो या मरो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।” तो वही पिटाई से लड़का बेहोश हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तेजस को तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। जिसके बाद वो सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कई घंटों तक दर्द से तड़पता रहा। बता दे उसकी मौत के बाद ही पिता उसे अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने 15 नवंबर को तेजस को मृत घोषित कर दिया।
Average Rating