
श्रवण कुमार
काशीपुर संवाददाता। कांग्रेस ने काशीपुर से नगर निगम सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। काशीपुर नगर निगम से महापौर पद के लिए कांग्रेस के युवा उम्मीदवार संदीप सहगल के टिकट फाइनल होने से पर आज शनिवार को भाजपा भी अपना उम्मीदवार फाइनल कर देगी। आपको बता दें कि अब तक बीजेपी से राम मेहरोत्रा या दीपक बाली को उम्मीदवार बनाया जाने के क़यास लगाए जा रहे है। लेकिन कांग्रेस से युवा उम्मीदवार संदीप सहगल के टिकट क्लियर होने से जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुंकि अब काशीपुर नगर निगम सीट का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। बात करे जिस तरह संदीप सहगल को सभी वर्गों के व्यक्तियों से अपार सहयोग एक लम्बे अरसे से मिलता रहा है। तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भी जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काशीपुर नगर निगम मेयर सीट के लिए संदीप सहगल के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है। अब भाजपा उम्मीदवार भी ऐसा ही युवा प्रत्यासी घोषित करें. तो दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा।



