Breaking News

हल्द्वानी आवारा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने तहसील का किया घेराव

0 0
Share

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्दूचौड़,जयपुर खीमा,मोटहलदू के ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों,समाजसेवियो, छात्र संघ के पदाधिकारीयो ने आज युवा समाजसेवी विनीत कबडाल सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी व योगेश कपिल के संयुक्त नेतृत्व में तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की ग्रामीणों ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सहित तमाम संगठन कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है पिछले कुछ महीनों में लालकुआं, हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता में आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है ब्तते छ्ले कि बिते दिनो हुइ दुर्घ्नओ मे योगेश (25 वर्ष), विपिन तिवारी (46 वर्ष), नैन सिंह (38 वर्ष), रोहन कुमार (32 वर्ष) और प्रिया शर्मा (28 वर्ष) जैसे कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं समाजसेवी पीयूष जोशी ने कहा की धर्म रक्षक धामी सरकार हिंदू धर्म की ध्वजवाहक गौ माता को सुरक्षित करने में विफल साबित हि रही है लालकुआं विधानसभा में गंगापुर कबडाल व हल्दुचौड़ में गौशालाएं खोलकर सरकार ने इतश्री कर ली है जबकि क्षेत्र मे गौशाला होने के बावजूद उनमें लल्कुअ के हि जन्वरो को र्ख्ने कि अनुम्ति न्हि है व नगर निगम हल्द्वानी बाहरी पशुओं को हल्द्वानी से लाकर यहां भर रही है और यह कहा जा रहा है कि यह नगर निगम की गौशाला है जबकि गौशालाओं हेतु जमीन स्थानीय लोगों से अधिग्रहित की गई है वही सड़क पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए इधर समाजसेवी विनीत कबडाल ने कहा की विधानसभा सत्र में किसी ने भी इस समस्या को उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई पक्ष और विपक्ष दोनों ही मौन हैं, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह की भीतर गोवंश संबंधी समस्या का ग्रामीण इलाकों से निस्तारण नहीं होगा तो वह गौवंश के साथ ही तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे इस दौरान वर्तमान छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों से अधिक छात्र छात्राएं अपनी जान गवा चुके हैं सरकार को उनके लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय का छात्र संघ व महासंघ इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगा वही ग्राम प्रधान रमेश जोशी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कीर्ति पाठक सहित कई ग्राम प्रधानों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की और ऐसा न होने की दिशा में पूरी विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ एक उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी वही युवा नेता हिमांशु कबडवाल ने तत्काल किसानो व मृतको के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की इस दौरान आनंद कबडवाल,दीपांशु कबडवाल,दीपू कबडवाल,कमल भट्ट,रमेश जोशी तनुज कबडवाल दीपांसु कपिल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *