
प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुमन का निधन , अमृतसर में हार्ट अटैक से हुई मौत
अमृतसर: पंजाबी सिनेमा और फिटनेस जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुमन का अमृतसर में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। फिटनेस की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले वरिंदर घुमन ने अपने शानदार शरीर, अनुशासन और समर्पण के बल पर न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी।
वरिंदर घुमन ने कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया और अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता। उनके अचानक निधन से फिल्म और फिटनेस इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है।
👉 फिटनेस जगत के साथी और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
👉 बताया जा रहा है कि घुमन पिछले कुछ दिनों से अमृतसर में ही रह रहे थे।



