
पट्टी बांधकर गाय को नाले में फेंका: सिरसा के जमाल गांव में पशु क्रूरता की हदें पार
(ख़बरीलाल ख़ोज) सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। गांव के पास एक नहरनुमा नाली में तड़पती हुई एक गाय मिली, जिसकी आंखों पर कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी। यह साफ इशारा करता है कि इस बेबस जानवर को जानबूझकर किसी ने अंधेरे में नाले में धकेला।
गाय की स्थिति देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बिना देर किए गाय को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों का मानना है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित कृत्य है, जिसे रात के समय अंजाम दिया गया, ताकि कोई देख न सके।
स्थानीय निवासी (नाम गोपनीय) ने बताया, “गाय की आंखों पर पट्टी बंधी थी, वो नाले में गिरकर फंसी हुई थी और तड़प रही थी। ये कोई हादसा नहीं, सीधा-सीधा क्रूरता है।”
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और पशुपालन विभाग को दी गई। अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों ने जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
🔍 कानून क्या कहता है?
भारत में पशुओं के प्रति इस प्रकार की हिंसा Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960 और IPC की धारा 429 के तहत दंडनीय अपराध है। दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।
📢 ग्रामीणों की मांग:
दोषियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई
गांव और आसपास के इलाकों में CCTV की जांच
पशु क्रूरता के मामलों पर सख्त निगरानी
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभियान
—
✊ “पशु मूक हो सकते हैं, पर असहाय नहीं — इंसानियत ज़िंदा है, जब आवाज़ कोई उठाता है।”



