Breaking News

बरेली: सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी को ट्रेन में सवार व्यक्ति ने दिया धक्का, उसके बाद किया दुष्कर्म

0 0
Share

प्रयाग भारत, बरेली: सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी को ट्रेन में सवार व्यक्ति ने नीचे धक्का दिया और नीचे कूदने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था। काफी फजीहत के बाद जीआरपी ने बरेली सिटी स्टेशन थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की चार, आरपीएफ और सिविल पुलिस की दो-दो टीमें लगाई गई हैं।

एटा का रहने वाला एक परिवार गुरुवार को पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहा था। परिवार में किशोरी, उसके पिता, मौसी, पड़ोस की युवती और अन्य रिश्तेदार थे। सभी लोग बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचे और यहां से ट्रेन बदलकर जा रहे थे। इसी दौरान किशोरी दूसरी बोगी में चढ़ गई। ट्रेन सिटी स्टेशन से चौपुला पुल की तरफ चली और जैसे ही खंभा नंबर 13 के पास पहुंची कि तभी गेट पर खड़ी किशोरी को पीछे से एक युवक ने धक्का दे दिया।

उसके बाद वह खुद नीचे कूद गया और फिर किशोरी को सुनसान जगह पर खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रात 9:30 बजे किशोरी बदहवास अवस्था में आरपीएफ के पास पहुंची और वारदात बताई। आरपीएफ ने जीआरपी थाने में सूचना दी। जीआरपी किशोरी को तत्काल जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना पर एसपी जीआरपी मुरादाबाद भी बरेली आ गए और किशोरी के परिजनों को भी बुला लिया।

जीआरपी दबाती रही, मगर ऐसा खुला मामला
दुष्कर्म की वारदात के बाद जीआरपी कभी किशोरी के ट्रेन से कूदने तो कभी झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म करने की बात करती रही। जब मामले ने तूल पकड़ा तो देर रात अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जीआरपी ने स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को वारदात की जानकारी नहीं दी लेकिन किशोरी के महिला अस्पताल पहुंचते ही मामला खुल गया। उस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य जुमे की नमाज को लेकर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बीच जिला अस्पताल से किशोरी के आने का मेमो कोतवाली पहुंचा तो उन्हें प्रकरण की जानकारी हुई। वह तुरंत एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी अमित पांडे समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जांच की।

नशेड़ी या चोर पर पुलिस को शक, एक ही सीसीटीवी सहारा
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास अब सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का ही सहारा है। मढ़ीनाथ और चौपुला इलाका शाम ढलते ही नशेड़ियों का गढ़ बन जाता है। ये लोग ट्रेनों में चढ़ कर चोरी भी करते हैं। पुलिस टीमों को आशंका है कि वारदात किसी नशेड़ी या चोर ने की होगी।

एसपी उत्तरी ने किशोरी से पूछताछ कर जुटाई जानकारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा को अस्पताल में जांच के लिए भेजा। एसपी उत्तरी को किशोरी ने बताया कि आरोपी नशे में धुत लग रहा था। उसका हुलिया करीब 50 साल का लग रहा था। एसपी ने किशोरी के साथ गई उसकी पड़ोसी युवती से भी पूछताछ की। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है आरोपी लोकल का ही आरोपी रहने वाला है।

पुलिस अफसर बोले, जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म की घटना के खुलासे के लिए जीआरपी और बरेली की पुलिस लगातार संयुक्त रूप से प्रयासरत हैं। एसओजी की दोनों टीमों को भी लगाया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। एसपी जीआरपी मुरादाबाद के मुताबिक आशुतोष शुक्ला अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस समेत आठ टीमें घटना के खुलासा के लिए लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *