Breaking News

पहलगाम हमले पर विधायकों के बिगड़े बोल पर घिरी कांग्रेस, भाजपा बोली- नाम बदलकर पाकिस्तानी पार्टी कर लें

0 0
Share

प्रयाग भारत, नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारने को लेकर विधायकों के सवाल उठाने पर कांग्रेस घिर गई है। कर्नाटक के मंत्री आरबी तिम्मापुर के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने धर्म पूछकर हत्या के मामले में विवादित बयान दिया है।

इस पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को अपनी पार्टी का नाम बदलकर पाकिस्तानी पार्टी कर लेना चाहिए। वडेट्टीवार के बयान की महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और दिल्ली के मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी निंदा की है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर हमला बोला।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान आधारित पार्टी कर देना चाहिए। एक तरफ राहुल गांधी आते हैं और सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हिंदू पीड़ितों का मजाक उड़ाते हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी पूछे कि क्या पीड़ित झूठ बोल रहे हैं कि उनके साथ क्या हुआ? उनकी दोहरी नीति काम नहीं करेगी।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने आज फिर से वोट बैंक की नीति को राष्ट्रीय नीति पर हावी होने दिया है और वडेट्टीवार वही व्यक्ति हैं जिन्होंने 26/11 हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी। पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है? कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि अब विजय वडेट्टीवार का कहना है कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है और क्या कोई सबूत है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को मारा। यह पहली बार नहीं कहा जा रहा है, यही बात एनसीपी-शरद पवार गुट के अनिल देशमुख की ओर से भी आई है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को घेरा
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर निकलने और पाकिस्तान का छद्म भागीदार बनने की जरूरत है। यह न तो उनके हित में है, न ही देश के हित में। जब देश एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, तो वे किस तरह का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं?…”

मूखर्तापूर्ण बयान: देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वडेट्टीवार का बहुत ही असंवेदनशील और मूर्खतापूर्ण बयान है। ऐसा बयान देना हमारे दुश्मनों को बढ़ावा देने जैसा है। वहीं दिल्ली के मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा किया गया था। इस हमले से न केवल हमारे देश के 28 नागरिक प्रभावित हुए हैं, बल्कि पूरा देश प्रभावित हुआ है। हमारा देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

वडेट्टीवार ने यह कहा था
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों से उनके धर्म के बारे में पूछकर उन्हें मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और उचित कार्रवाई करें। यह देश की भावना है।

इससे पहले कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले लक्ष्य का धर्म पूछा होगा। उन्होंने कहा था, ‘जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा? वह बस गोली चलाकर चला जाएगा। व्यावहारिक रूप से सोचें। वह वहां खड़ा होकर नहीं पूछेगा और फिर गोली नहीं चलाएगा।’

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *