
महराजगंज: सेना की वर्दी में घर लौटी बेटी को देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव वालों ने समझा कि अब बेटी फौज में भर्ती हो गई है। परिजनों ने गर्व से पूरे गांव में उसे घुमाया, मिठाइयां बांटीं और जश्न मनाया।
लेकिन कुछ ही दिनों बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, यह पूरा मामला ठगी का निकला। महराजगंज जिले की एक NCC छात्रा को सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ लोगों ने 2.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने फर्जी रनिंग और मेडिकल टेस्ट करवाया और नकली जॉइनिंग लेटर भी सौंप दिया।
जब असलियत सामने आई तो छात्रा ने धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
About Post Author
editorkhabrilal



