
कमलनाथ निकला इमामुद्दीन अंसारी… शामली के मंदिर में 6 साल तक पुजारी बनकर रहा, पोल खुली तो मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के शामली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर अपना धर्म और नाम बदलकर पिछले छह साल से एक मंदिर में पुजारी का वेश धारण कर रखा था. पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान इमामुद्दीन अंसारी नूर पुत्र मोहम्मद अंसारी के रूप में की है. पुलिस ने उसके पास से उसका असली और एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है.
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह छह साल से मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि करीब छह साल पहले सतपाल नाम का एक व्यक्ति उसे शाकुंभरी क्षेत्र से लेकर आया था. आरोपी ने खुद को “कमलनाथ” बताया और सहारनपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर का निवासी बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता.
पूरी ख़बर : https://intdy.in/dhjago
#ShamliPolice #Fraud #ATCard #AajTakSocial



