
करवा चौथ की खुशियां मातम में बदलीं ,सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति के सामने धड़कता रहा दिल
हापुड़: करवा चौथ की तैयारियों के बीच हापुड़ जिले में एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गुलावठी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक दंपती की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए।
भटियाना गांव निवासी हरिओम अपनी पत्नी अनुराधा (35) के साथ बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराधा सड़क पर गिर गईं और उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद उनका दिल सड़क पर गिरकर कुछ देर तक धड़कता रहा, जिसे देख पति हरिओम समेत सभी लोग सदमे में आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलावठी मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।



