
त्योहारों पर अलर्ट मोड में ऊधमसिंहनगर पुलिस
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया रुद्रपुर बाजार व गांधी पार्क का निरीक्षण
रुद्रपुर: आगामी त्योहारों को लेकर ऊधमसिंहनगर पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुधबार को रुद्रपुर मुख्य बाजार और गांधी पार्क स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान पुलिस को हर स्थिति में चौकन्ना रहना होगा।
📌 मुख्य बिंदु:
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त बढ़ेगी
यातायात व्यवस्था व सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा
रात्रि गश्त, सीसीटीवी व ड्रोन निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश
खुफिया तंत्र व त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय रखने के आदेश
🛑 एसएसपी का संदेश
“त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण प्रदान करना ऊधमसिंहनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी नागरिक निश्चिंत होकर त्योहार मनाएं, पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है।”



