Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में उधमसिंहनगर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

0 0
Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने में उधमसिंहनगर पुलिस लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखे हुए है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में उधमसिंहनगर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

सितारगंज पुलिस ने 8 घंटे में दो शातिर आरोपियों को दबोचा, युवक को बंधक बनाकर की थी बेरहमी से मारपीट!

सितारगंज निवासी पृथ्वीराज (पुत्र देवराज, वार्ड नं-08, पुरानी मंडी) ने पुलिस में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 07.06.2024 की शाम उनके परिचित मौ. कासिद (पुत्र मौ. इस्माइल) और अमन गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता, दोनों निवासी बाईपास कॉलोनी, सितारगंज) उन्हें किसी काम के बहाने अमन गुप्ता के घर ले गए। वहां पहले से ही अमन का भाई आकाश गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता) मौजूद था। शिकायत के अनुसार, इन तीनों ने पृथ्वीराज को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे अपने घर फोन करके ₹50,000 मंगाने के लिए दबाव डाला। जब पृथ्वीराज ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने हैवानियत की हद पार करते हुए गर्म चाकू से उनके शरीर पर कई वार किए और बेरहमी से मारपीट की। इस जघन्य घटना के संबंध में कोतवाली सितारगंज में FIR NO-171/2025 धारा-119(1)/127(7) BNS के तहत मौ. कासिद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई: 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  ने तत्काल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद, पुलिस ने बिना समय गंवाए टीमें गठित कीं और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई रंग लाई और घटना के मात्र 08 घंटे के भीतर संबंधित दो अभियुक्तों को सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
मौ. कासिद पुत्र मौ. इस्माइल, निवासी वार्ड नं- 08, अंबेडकर नगर, स्टेट बैंक के सामने, सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 29 वर्ष।
अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी बाईपास कॉलोनी, थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 26 वर्ष।

पुलिस अब इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र कर रही है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।

सराहनीय गिरफ्तारी टीम
इस त्वरित और सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम
व.उ.नि. विक्रम सिंह धामी, कोतवाली सितारगंज
उ.नि. ललित चौधरी, कोतवाली सितारगंज
कानि0 अर्जुन सिंह, कोतवाली सितारगंज
कानि0 किरन मेहता, कोतवाली सितारगंज

यह गिरफ्तारी उधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस की यह मुस्तैदी आम जनता में सुरक्षा का संदेश देती है और अपराधियों को यह स्पष्ट करती है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share