Breaking News

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआं में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0 0
Share

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआं में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

लालकुआं (नैनीताल), 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, लालकुआं परिसर में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री अजय गुप्ता ने प्रातः 9 बजे संपन्न किया। ध्वजारोहण के साथ ही परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने समस्त मिल परिवार, क्षेत्रवासियों तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम देश की एकता, अखंडता और समृद्धि हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि “राष्ट्र की प्रगति के लिए अनुशासन, समर्पण, आपसी एकता और कठिन परिश्रम अत्यावश्यक है।” श्री गुप्ता ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए भारतीय सैनिकों के अद्वितीय साहस और पराक्रम की सराहना की।

राष्ट्र निर्माण में उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने आदित्य बिड़ला समूह के योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से ही यह समूह राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

श्री गुप्ता ने उपस्थित कर्मचारियों और प्रबंधन को संदेश दिया कि अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण का भाव रखते हुए ही हम एक सशक्त और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने आगाह किया कि देश की औद्योगिक प्रगति को बाधित करने हेतु कुछ बाहरी ताकतें सक्रिय हैं, जिनसे सजग रहने की आवश्यकता है।

अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि “स्वतंत्रता सर्वोत्तम उपहार है। स्वतंत्र वातावरण में ही व्यक्ति और समाज का समग्र विकास संभव है। इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन राष्ट्रहित को केंद्र में रखकर करना चाहिए।”

इस अवसर पर उन्होंने भारत के विभाजन की त्रासदी, गुलामी के दौर और स्वतंत्रता संघर्ष के गौरवशाली अध्यायों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मिल के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्रा, श्री परितोष राय, श्री अमित गंगवाल, श्री प्रताप सिंह धौनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण और विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री एस.के. बाजपेयी द्वारा किया गया।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share