Breaking News

तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रशासन के साथ संवाद गोष्ठी आयोजित की गई

0 0
Share

तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रशासन के साथ संवाद गोष्ठी आयोजित की गई

काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित स्कूल में एक शिक्षक को कक्षा 9 के छात्र द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद आज दोपहर उक्त स्कूल के निकट स्थित रिसॉर्ट में तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रशासन के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपकर प्राईवेट स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महापौर दीपक बाली ने छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए पूरे समाज को गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है लेकिन इस घटना की निंदा करने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि पूरे समाज को इस पर मंथन करना चाहिए क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया के चलते बच्चे हिंसक और आपराधिक गतिविधियों को देखकर गलत संगति की राह पर चल रहे हैं उसी का परिणाम है कि हमारी युवा शक्ति गलत दिशा में जा रही है। माता-पिता को अपने बच्चों की संगति और व्यवहार पर ध्यान रखना चाहिए साथ ही विद्यालयों में भी पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक गुणांे के प्रति और ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों में नैतिक गुणों का समावेश हो और वे एक अच्छा नागरिक बनने की ओर अग्रसर हों। श्री बाली ने कहा कि बच्चे ही हमारा भावी भविष्य हैं। लिहाजा बच्चों में पनपती हिंसा और अपराध के प्रति पूरे समाज को गंभीर कदम उठाना चाहिए और अभिभावकांे को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें क्योंकि परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला है। इस दौरान एक शिक्षिका द्वारा शांतिपूर्वक मार्च निकाले जाने पर प्रशासन द्वारा आपत्ति उठाने का संज्ञान लेते हुए श्री बाली ने कहा कि इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। आप शुक्रवार को मार्च निकालें, मैं और पूरा प्रशासन आपके साथ है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि उक्त घटना हमारे संज्ञान में देर से यानि शाम को आई। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा। साथ ही शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन आपके साथ है। शिक्षकों की बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने ज्ञापन में अंकित बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु आश्वास्त करते हुए कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है। किसी भी घटना की सूचना पुलिस तक अवश्य पहुंचाएं। समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में लगी शिकायत पेटिका के प्रति अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने का आहवान एसपी द्वारा किया गया। एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। एडीएम ने इस दौरान उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र शाहू, कोतवाली प्रभारी अमर चन्द्र शर्मा के अतिरिक्त तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज भल्ला, सचिव ललित रौतेला, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल, श्रीमती मुक्ता सिंह, बीवी भट्ट, जसपाल सिंह चड्ढा, दिलप्रीत सिंह सेठी, राहुल पैगिया, गौरव गर्ग, सुशील शर्मा, जगदीश सिंह सैनी, केएस डसीला, सत्यप्रकाश भटनागर, जगजीत सिंह कोहली, गुंजन सुखीजा आदि भारी संख्या में स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षकगण थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share