Breaking News

खानपुर में दोस्त से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक घायल

0 0
Share

खानपुर में दोस्त से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक घायल

रुद्रपुर/बिलासपुर: ऊधमसिंह नगर जनपद के रेशम बाड़ी निवासी एक युवक की रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्त से मिलने गया था, जहां मामूली कहासुनी के बाद तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना में उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल रुद्रपुर में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेशम बाड़ी, थाना रुद्रपुर निवासी जहांगीर (35 वर्ष) पुत्र आश मोहम्मद अपने दोस्त हरीश पुत्र राजेन्द्र सिंह के साथ 3 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे खानपुर नई बस्ती, थाना बिलासपुर (जिला रामपुर) स्थित अपने परिचित सुबा सिंह से मिलने गया था।

बताया जा रहा है कि वहां सुबा सिंह के पड़ोसी गुरजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह और सुरेन्द्र सिंह पुत्र भजन सिंह, सभी निवासी खानपुर नई बस्ती, से रास्ते में निकलने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से जहांगीर और उसके साथी हरीश पर हमला कर दिया।

हमले में जहांगीर गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंचे जहांगीर के भाई मोहम्मद ईशाद ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जहांगीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीश का इलाज जारी है।

सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share