Breaking News

मजार के पास हो रहा अवैध निर्माण गिराकर अवैध मदरसों को भी बंद करें प्रशासन : दीपक बाली

0 0
Share

यह चुनाव भगवाधारियों और फतवाधारियों के बीच अत: सनातन समाज हो एकजुट

अनाज मंडी में बाली को व्यापारियों ने तोला लड्डुओं से

काशीपुर संवाददाता। नगर निगम चुनाव में भाजपा को मतदाताओं के लगातार मिलते जा रहे हैं जन समर्थन से भाजपा के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के हौसले बुलंद है जबकि विरोधी दल भाजपा के बढ़ते प्रभाव से चिंतित और मायूस हैं।
मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव प्रचार से जनता बहुत प्रभावित है और जिधर भी वें चुनाव प्रचार में जा रहे हैं लोग उन्हें फूल मालाओं से लाद दे रहे हैं। लोगों में उनका स्वागत करने की ऐसी होड़ मची हुई है कि देखने से लगता है जैसे श्री बाली चुनाव प्रचार में वोट मांगने नहीं बल्कि चुनाव जीत कर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने आए हों। भले ही चुनाव अभी 23 जनवरी को होना हो मगर लोग उन्हें अभी से मेयर होने की बधाई दे रहे हैं। उनकी नुक्कड़ सभाओं में भी लगातार भीड बढ़ती जा रही है और युवाओं का उत्साह तो देखते ही बनता है।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं भाजपा के अनेक पदाधिकारियों तथा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ श्री बाली ने आकांक्षा गार्डन के पास कुमाऊं कॉलोनी और यादव डेरी के पास जो नुक्कड़ सभाएं की उनमें लोगों की उमडी भारी भीड़ देखने लायक थी। दीपक बाली ने कहा कि अब सनातन समाज को समझ जाना चाहिए कि बंटेगे तो कटेगे, और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। श्री बाली ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर में एक जारत पर बगैर नक्शा पास काराए जो निर्माणकार्य हो रहा है और प्रशासन उसे अवैध मानता है तो उसे तत्काल गिराया जाए। नगर व क्षेत्र में जो मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं उन्हें भी तुरंत बंद कराया कराया जाए। उन्होंने साफ कहा कि यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं बल्कि भगवाधारियों और फतवाधारियों के बीच है, लिहाजा सनातन समाज को दूसरे दलों के बहकावे में आने की बजाय एकजुट होकर कमल के फूल पर मोहर लगानी चाहिए तभी सपनों का काशीपुर बन पाएगा। उन्होंने आज रामनगर रोड पर कविता मॉडर्न स्कूल के पास से जनसंपर्क शुरू किया और उसके बाद नवीन अनाज मंडी पहुंचे जहां व्यापारियों ने उन्हें गले लगा लिया। आढती वीरेंद्र खत्री जी के यहां हुए एक कार्यक्रम में श्री बाली को लड्डुओं से तोला गया वही दूसरे कार्यक्रम में कैप्टन संजीव पाल अरोड़ा गोपाल अग्रवाल रमेश अग्रवाल अशोक पैगिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु अरोरा जितेंद्र बोहरा दिनेश चंद्र अग्रवाल निखिल सेतिया राजीव अग्रवाल प्रदीप डाबर अशोक अग्रवाल नितिन अग्रवाल सुधीर कुमार अनिल शर्मा नीरज शर्मा संजय दिवाकर यादव किशन बत्रा आदि व्यापारियों ने श्री बालीका स्वागत किया। यहां श्री बाली ने एक सभा को भी संबोधित किया और काशीपुर के विकास के लिए समर्थन और सहयोग देने की अपील की। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने दोनों कार्यक्रमों में व्यापारियों से अनुरोध किया कि काशीपुर के विकास के लिए दीपक वाली का सहयोग करें।
प्रांशु कथूरिया के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं को सपनों का काशीपुर बनाने के लिए एकजुट कर रही है और आने वाली 23 जनवरी को कमल पर मोहर लगाने की अपील कर रही है।
जनसंपर्क कार्यक्रमों में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव गुरविंदर सिंह चंडोक चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट डॉ गिरीश चंद तिवारी जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ईश्वर चंद गुप्ता पुष्प अग्रवाल मीडिया प्रभारी अमित नारंग पंकज टंडन अशोक अरोड़ा चिम्मनलाल छावडा शिव अवतार गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू रविंद्र राणा बिट्टू राणा गगन कांबोज सूरज कांबोज गुरबख्श सिंह बग्गा पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार उमेश कांबोज राजीव अरोरा बच्चू वरुण अग्रवाल अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव साहब सिंह डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विनोद नेगी संजीव कुमार सर्वेश बाली अमन गुप्ता बृजेश पाल अरविंद रस्तोगी राधेश्याम प्रजापति प्रशांत पंडित मुकेश चावला अमित सिंह अमन बाली विपिन अरोड़ा विनीत चौधरी हर्ष रत्नाकर कमल राही कमल शर्मा आदि चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share