Breaking News

आख़िरकार क्यों हो रही मेलाघाट में बंदरो की मौत, विभाग में ह्ड़कंप मचा

0 0
Share

खटीमा संवाददाता। भारत नेपाल सीमा से लगे मेलाघाट इलाके में अज्ञात कारणों से बंदरों की हो रही मौत स्थानीय लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया है। बीते तीन दिनों में जहां 6 बंदरों की संदिग्ध मौत हो गई कई अन्य बंदर बीमार अवस्था में मेला घाट बाजार आबादी क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद खटीमा वन रेंज की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
एसडीओ वन विभाग संचिता वर्मा के मुताबिक बीमार बंदरों के इलाज के लिए कार्रवाई की जा रही है, साथ ही बंदरों की मौत के कारणों का भी वन विभाग पता लगा रहा है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने मृत बंदरो के शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बंदरों के नाक और मुंह से खून आ रहा है। वहीं कुछ बंदर लड़खड़ा कर गिर रहे हैं।
बंदरो की संदिग्ध मौत मामले में एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग संचिता वर्मा से ने बताया कि मेलाघाट क्षेत्र में कुछ बंदरों के मौत होने और बीमार होने की सूचना पर स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। जहां प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाया गया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारियों के एक पैनल की ओर से मृत पाए गए बंदरों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसका सैंपल उच्च स्तरीय जांच हेतु भेजा जाएगा। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि बंदरों की मौत किस वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक 6 बंदरों की मौत हुई है और तीन बंदर बीमार पाए गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़कर स्टरलाइजेशन का भी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मौत का कारण पता चलने पर अन्य बंदरों को बचाने हेतु अभियान चला उनका उपचार किया जाएगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share