Breaking News

जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ निकाला भव्य विजय जुलूस

0 0
Share

जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ निकाला भव्य विजय जुलूस

 

रुद्रपुर । जिला पंचायत चुनाव में खानपुर पूर्व से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार की प्रचंड जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। शुक्रवार शाम को सुषमा हाल्दार और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भव्य विजय जुलूस निकाला। ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजों के साथ निकले इस जुलूस का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विजय जुलूस के दौरान क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा गया। सड़कों पर खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर और फूल बरसाकर सुषमा हाल्दार के जीत का स्वागत किया। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर ऽुशी का इजहार किया।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं है, यह सत्ता के दंभ, धनबल और दवाब के खिलाफ जनमत का स्पष्ट संदेश है। ग्रामीण जनता ने जिस समझदारी और निर्भीकता से मतदान कर सुषमा हाल्दार को विजयी बनाया है, वह दर्शाता है कि आज भी ईमानदारी और सेवा की भावना रखने वाले जनप्रतिनिधि को लोग सिर आंखों पर बैठाते हैं। सुषमा की यह ऐतिहासिक जीत उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो राजनीति को सिर्फ पैसे और ताकत के बल पर चलाना चाहते हैं। यह जीत गरीब और सामान्य वर्ग की महिलाओं के आत्मबल का प्रतीक बन गई है। ठुकराल ने आगे कहा कि सत्ता पक्ष ने इस चुनाव में हर संभव कोशिश की।धनबल, धमकी, और प्रलोभनों से माहौल बिगाड़ने की। लेकिन जनता ने किसी भी दबाव में आए बिना लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखा और अपने मत से बता दिया कि उनकी प्राथमिकता क्या है।

 

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुषमा हाल्दार ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा वह खानपुर की जनता की बेटी हैं और यह जीत मेरी नहीं, पूरे क्षेत्र की जीत है। जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे कभी टूटने नहीं दूंगी। सुषमा ने कहा कि वह क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से सशक्त करने का प्रयास करेंगी और हर वर्ग को साथ लेकर एक नए विकास की कहानी लिखेंगी।विजय जुलूस के दौरान सुखदेव हालदार, भोला हालदार, ओमपाल चौधरी, राजेंद्र चौधरी, ललित सिंह बिष्ट, कृष चौधरी, जनार्दन मलंगी, अंकित बठला, ज्योतिष हालदार, कल्पना, भक्तो दास सिकदर सहित बड़ी संख्या में समर्थक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share